Bigg Boss 13 Somvaar Ka Vaar Updates | 10 Feb 2020: Rashami Desai बनीं घर की 'पापी'

2021-02-22 0

Bigg Boss 13 Somvaar Ka Vaar Updates | 10 Feb 2020: सलमान खान (Sakman Khan) बताते हैं कि बिग बॉस 13 का फिनाले 15 फरवरी, 2020 को है. सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) और शहनाज़ गिल (Shehnaaz Gill) का रोल बदलने से सभी घरवालों को काफी मज़ा आ रहा है. रश्मि देसाई (Rashami Desai) को बिग बॉस के घर का 'पापी' घोषित किया जाता है. रजत शर्मा (Rajat Sharma), सलमान खान के साथ मस्ती-मज़ाक करते हैं. सलमान, पारस छाबड़ा (Paras Chhabra) से कहते हैं कि उन्हें सिद्धार्थ का शुक्रिया अदा करना चाहिए क्योंकि उन्होंने उन्हें बचाया है.